Thursday, 12 September 2013

Bhul Nahi Pata........Aaj Bhii............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

जुदा  होकर तुझसे,
रुसवा होकर तुझसे ,
तेरी प्यारी यादेँ ,
मै भूल नहीं पाता !
तेरी दिलकश बातें,
मै भूल नहीं पाता !!

तुझसे खुदको कोसो दूर  रखकर ,
तेरे दिलो-जाँ  से बहोत दूर होकर,
तुझे भूलना तो चाहता हूं लेकिन ,
भूल नहीं पाता !
मै  सच में भूल नहीं पाता ,
मजबूर हूं मै  इस क़दर,
तेरी यादों को खुद से मिटा नहीं पाता ,
तुझे भूल नहीं पाता !
तुझे भूल नहीं पाता !!

वो जो सपने बुने थे हमने,
वो जो कसमे खायीं  थी साथ में,
वो हसीं ख्वाब सच में भुला नहीं पाता ,
वो तेरी यादें दिल से जुदा नहीं कर पाता ,
तुझे भूल नहीं पाता !
तुझे भूल नहीं पाता !!

No comments:

Post a Comment